पंजाब में कोरोना वायरस से चौथी मौत


जालंधर / कपूरथला।  पंजाब में कोरोना संकट के चलते इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गयी है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़ में उपचाराधीन कोरोना पीड़ित 65 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई हैपीजीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी एक व्यक्ति कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद पीजीआई में दाखिल था। उक्त मरीज के कोरोना के लक्षण पाए गए थे। लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत हो गई है। परिवार के लोगों ने भी उसकी मौत की पुष्टि की है। इससे पहले पंजाब में कोरोना के कारन तीन मौतें हो चुकी हैं, जिनमे नवांशहर, होशियारपुर व लुधियाना एक-एक मौत हो चुकी है। प्रशासन ने चंडीगढ़ के नजदीक नयागांव को सील करते हुए मृतक के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की है और उनकी जांच भी शुरू कर दी है।