नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश में फंसे विदेशियों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने सोमवार को विदेशी नागरिकों के नियमित वीजा और ई-वीजा को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। मालूम हो कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीते 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। इसके चलते विदेशी नागरिक जहां तहां फंस गए थे। इस घोषणा से उन विदेशी नागरिकों को राहत मिली है जिनके वीजा की अवधि इस महीने एक्सपायर हो चुकी थी। इस राहत से विदेशी नागरिकों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि ऐसे सभी विदेशी जिनके रेगुलर वीजा, ई-वीजा या स्टे स्टिपुलेशन पहली फरवरी से 30 अप्रैल के बीच समाप्त हो रहे हैं, उन सबके लिए यह अवधि 30 अप्रैल तक बिना किसी शुल्क के बढ़ाई जाएगी। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले वीजा की अवधि 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई थी। लॉकडाउन बढ़ने की संभावना को देखते हुए अब वीजा को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला हुआ है। इससे यह संकेत भी मिल रहा है कि 25 मार्च से रद चल रहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी 30 अप्रैल से पहले नहीं शुरू हो पाएंगी। देश में लागू यात्रा प्रतिबंधों के कारण हजारों विदेशी नागरिक यहां फंसे हैं और अपने वीजा की वैधता समाप्त होने से पहले स्वदेश लौटने में अक्षम हैं। ऐसे लोगों को जरूरी दूतावास सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।