नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना को लेकर देश में मचे हाहाकार के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कल 1 अप्रैल है अप्रैल फूलडे।मैं सभी अपील करता हूंकि गलत सूचना और अफवाह नहीं फैलाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरे राज्यों के मजदूरों को मुंबई नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि हमने उनके लिए भोजन और रहने की पर्याप्त व्यवस्था की है। उन्हें महाराष्ट्र छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है, उन सबको यहां रहना चाहिए।
लॉकडाउन बढ़ने के मैसेज केवल अफवाह
देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया में किए संदेश महज अफवाह हैं सोमवार को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई पूर्व निर्धारित योजना नहीं है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि महामारी फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जुटी हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। ये अवधि 14 अप्रैल को पूरी होगी।